सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत
कौशाम्बी — यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मलंगवार को बताया कि भरवारी मंझनपुर-मार्ग पर सोमवार देर रात नियामतपुर गांव के पास धान कटाने वाले मशीन से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की शिनाख्त विशाला गांव निवासी 28 कुमार अमित कुमार भारती और 21 वर्षीय रामविलास भारती के रुप में की गई। दोनों बाइक से मंझनपुर की ओर जा रहे थे। नियामतपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी धान कटाने की मशीन में उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।फिलहाल पुलिस इस मामले में मशीन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।