टी-20 में 51 गेंदों पर 200 रनों की पारी खेल बनाया नया कीर्तिमान 

0 18

लखनऊ —  राजधानी लखनऊ के एलडीए कानपुर रोड स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर में खेले जा रहे साप्ताहिक टी – ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में मारिनर्स ए ने मारिनर्स बी क्लब को पचास रनों से हरा दिया । इस दौरान एक नया कीर्तिमान बना।

Related News
1 of 269

दरअसल मैच का आकर्षण रहे मारिनर्स ए के कप्तान विश्वजीत सिंह जिन्होंने 51 गेंदों पर 18 चौकों और 19 छक्कों की मदद से 200 रनों की नाबाद पारी खेल नया कीर्तिमान बना लिया है । विश्वजीत सिंह की कप्तानी पारी की बदौलत ही उनकी टीम मैच जीतने में सफल रही । टीम बी की तरफ़ से शिवा ने भी 123 रन की शतकीय पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को हार से न रोक सके। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...