बारात से लौटते समय पिकअप पलटी, बीस घायल, चार गंभीर

0 10

बहराइच–रामगांव थाना क्षेत्र के जब्दी गांव में वैवाहिक समारोह का आयोजन था। हुजूरपुर के कटका मरौठा गांव से बारात गई हुई थी। बारात में शामिल होने के लिए कुछ बाराती पिकअप वाहन से गए थे।

समारोह से वापस लौटते समय अचानक मानपुरवा गांव के निकट पिकअप अनियंत्रित हो गई। वाहन पलटने से उसमें सवार लगभग 20 बाराती गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनमें चार की हालत नाजुक बनी हुई है। तीन घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। रामगांव थाना क्षेत्र के जब्दी गांव निवासी सुखलाल की बहन की शादी शनिवार को थी। बारात कैसरगंज तहसील क्षेत्र के कटका मरौठा गांव से आई हुई थी। शनिवार को विवाह का कार्यक्रम निपटने के बाद रविवार को बारात की विदाई की गई थी। बाराती एक पिकअप वाहन पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे।

Related News
1 of 1,456

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सीतापुर-बहराइच हाईवे पर मानपुरवा गांव के निकट पहुंचने पर अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गई। जिससे पिकअप गड्ढे में जाकर पलट गई। वाहन पर सवार कटका मरौठा गांव निवासी गोविंदे (40 ), कृपाल (50), भोला (40), गुंजन (15), किसाने (50), हरिपाल (45), लक्ष्मी (20), तारा (40), इंदर (45), बिट्टा (35), पूनम (40), शीबा (25), शीला (35), सोना देवी (30), मीरा देवी (41), जगरानी (40) समेत करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप पलटते ही लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना दी गई। 

बेड़नापुर के चौकी इंचार्ज केदार राम समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में कृपाल, गोविंदे और हरिपाल की हालत नाजुक बनी हुई है। इन सभी को चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया है। 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...