Anupama में आएगा नया मोड़, बहन से रिश्ता तोड़ेगा वनराज, कारखाने की चाभी हड़पेगी काव्या

0 113

टीवी का फेमस सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है। हालांकि अनुपमा ने शाह हाउस पहले ही छोड़ दिया है लेकिन वनराज और बा (मां) को अब भी चैन नहीं है। इस बीच आग में घी डालने का काम काव्या कर रही है। काव्या बा और वनराज को अब भी अनुपमा के खिलाफ भड़काने पर तुली हुई है। वो चाहती है कि शाह हाउस पर उसका और वनराज का कब्जा पूरी तरह से हो। ऐसे में अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कहानी इसी ट्रैक के इर्द-गिर्द घूमने वाली है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या बा को चढ़ाएगी कि अनुपमा के हिस्से का घर वो अपने नाम करवा लें।

ये भी पढ़ें..Narak Chaturdashi 2021: नरक चतुर्दशी आज, पूजा से खत्म होता है अकाल मृत्यु का भय, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

बा करेंगी अनुपमा को बेइज्जत

दरअसल आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा (Anupama) अपने डांस स्कूल जाएगी और रास्ते में शाह हाउस को बाहर से ही देखकर वो इमोशनल हो जाएगी। थोड़ा आगे बढ़ते ही वो बा से टकराएगी। बा मोहल्ले की औरतों के सामने अनुपमा को फिर से बेइज्जत करेगी। पूरे मोहल्ले के सामने बा कहेगी कि अबसे अनुपमा के साथ उसका कोई भी लेना देना नहीं है।

काव्या चलेगी चाल

इसी दौरान काव्या वहां आ पहुंचेगी और घर के पेपर्स पर अनुपमा (Anupama) के साइन मांगेंगी। काव्या के सामने बा अनुपमा को और भी सुनाने लगेंगी। अनुपमा बिना कुछ सोचे-समझे अपने हिस्से का घर बा के नाम कर देगी। ये देखकर बा चौंक जाएंगी क्योंकि उन्हें हमेशा से ही लग रहा था कि अनुपमा को जायदाद का लालच है। इस वाकये के बाद बा और काव्या घर लौट जाएंगे, लेकिन जैसे ही बाबू जी को सब पता चलेगा वो सभी पर फिर से गुस्सा करेंगे।

Anupama

Related News
1 of 284

अनुपमा को मिलेगा नया घर

सिंगल होने के नाते अनुपमा को घर नहीं मिल रहा था लेकिन आज के एपिसोड में उसका ये काम भी पूरा हो जाएगा। अनुज अनुपमा के साथ घर देखने जाएगा। घर की मालकिन कहेगी कि उसे सिंगल लोगों से कोई भी दिक्कत नहीं है। इसके बाद अनुपमा अपने नए घर का गृह प्रवेश करेगी। गृह प्रवेश में बा, काव्या और वनराज के अलावा पूरा शाह परिवार शामिल होगा। ये देखकर तीनों आग बबूला हो जाएंगे।

वनराज तोड़ देगा बहन से रिश्ता

Anupama

आने वाले दिनों में अनुपमा में दिखाया जाएगा कि वनराज की बहन घर आकर खूब तमाशा करेगी। वो बा से कहेगी कि आखिर वो अनुपमा के साथ इतनी ज्यादती कैसे कर सकती हैं? उसके इतना कहते ही वनराज घर के पेपर्स लाएगा और उससे उन पेपर्स पर साइन करने के लिए कहेगा। दरअसल बाबू जी ने शाह हाउस को अपने बेटे-बेटी और अनुपमा के नाम किया था। इस तरह से आने वाले दिनों में अनुपमा की कहानी जबरदस्त तरीके से मोड़ लेने वाली है।

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...