मौत के डर से टीबी अस्पताल से भागे मरीज !

0 16

हाथरस–यूपी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ लाख कोशिश कर ले स्वास्थ व्यवस्थाओं को ठीक करने की लेकिन उनके इन प्रयासों को हाथरस  में स्वास्थ विभाग पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा। 

मामला हाथरस जिले के टीवी अस्पताल का है जहाँ डॉक्टरो की लापरवाही के चलते लगातार हो रही मरीजो की मौत,चंद दिनो में दो मरीजो की मौत होने के कारण मटरूमल धन्नामल टीवी अस्पताल में भर्ती मरीज दहशत में है और अब अपने आपको अस्पताल में असुरक्षित महसूस कर रहे है। वही लगातार मरीजों की मौत के डर से टीवी अस्पताल के वार्ड में भर्ती अन्य मरीज अस्पताल छोड़कर बहार आ गये और अब अपने घर पर जाना चाहते है। 

Related News
1 of 1,456

मटरूमल धन्नामल टीवी अस्पताल में हुई मरीज की मौत के बाद जो नजारा देखने को मिला वो मानवता हुई शर्मसार करने वाला था । इलाज के अभाव में हुई टीवी के मरीज की मौत के बाद भी डॉक्टर नहीं आये । तब मृतक के परिजन मरीज के शव को खुद ही गोदी में उठाकर वार्ड से निकाला कर अस्पताल के बाहर खड़े शव वाहन तक लाने को मजबूर हो गये। मरीज की मौत के समय टीवी अस्पताल में न डॉक्टर न कोई वार्ड स्टाफ मौजूद था बल्कि डॉक्टर और स्टाफ रूम में लगा ताला इस बात की गवाही दे रहा था की कि यहाँ भर्ती मरीज सिर्फ भगवान भरोसे जिन्दा है । इनके इलाज के लिए यहाँ कुछ भी नहीं सिर्फ इस बिल्डिंग न दवा है न दवा देने वाले डॉक्टर आखिर किसके भरोसे  चल रहा है जिला टीवी अस्पताल। 

वही अस्पताल में भर्ती मरीज की माने तो कई दिन पहले एक मरीज मर गया था । तभी कोई डॉक्टर नहीं था। आज 2 बजे मरीज की तबियत ख़राब हुई तब भी डॉक्टर नहीं थे। हम लोगो ने डॉक्टर को ढूंढा लेकिन कोई नहीं मिला 4 बजे करीब वो भी ख़त्म हो गए उनके घरवाले रो रहे थे । हमने खुद ही इलाज करने की कोशिश की । 

(रिपोर्ट- सूरज मौर्या, हाथरस )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...