ट्विटर पर ही भिड़ गई टीवी की मशहूर एक्ट्रेस, एक दूसरे को कह डाली ये बातें…

टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी व कविता कौशिक ने एक दूसरे को सुनाई खरी-खरी

0 41

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली टीवी मशहूर एक्ट्रेस (tv actresses) कविता कौशिक इन दिनों अपने लगातार पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने रामायण के लेकर किए एक ट्वीट के बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. वहीं ट्रोलर्स ने जब उन्‍हें निशाने पर लिया तो उन्‍होंने कोरोना संकट के बीच इंसानों को धर्म और जाति के नाम पर बांटने वाले सियासत का मुद्दा उठा दिया.

इस पर भी जब ट्रोलर्स ने खरी-खरी सुनाई और उन्हें नहीं बख्‍शा तो कविता ने पीएम मोदी से इन ट्रोल आर्मी के खिलाफ गुहार लगाई है. इस बीच कविता की भिड़ंत एक्‍ट्रेस पायल रोहतगी से हो गई. दोनों ट्विटर पर आमने-सामने हो गईं जबकि ट्रोलर्स दोनों की कैट फाइट पर खुश हो गए.

ये भी पढ़ें..अक्षय कुमार ने दान दिए 25 करोड़, पत्नी ने ट्विंकल ने बताई चौकाने वाली वजह

पायल ने कविता पर साधा निशाना
Related News
1 of 284

दरअसल टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों (tv actresses) में एक पायल और कविता दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पायल रोहतगी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कविता का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा, ‘टीवी की कोई अभिनेत्री (tv actresses) है, जिसके पास कोई काम नहीं है और वो परेशान है, जो ‘FIR ‘ सीरियल में आती थी बेचारी. नाम क्या है उसका?’

ट्रोलर्स ने लिए खूब मजे 

जिसका तुरंत जवाब देते हुए कविता ने लिखा, ‘पायल मेरा नाम लो. ये ब्रांड इतना स्ट्रॉन्ग बना दिया मैंने कि नाम लिए बिना भी पहचानते हैं लेकिन तुम्हारे बारे में क्या है? न तो तुम अच्छी अभिनेत्री हो और न ही अच्छी इंसान. तुमसे तो नफरत ही सीख सकते हैं’. वहीं दोनों एक्ट्रेस की इस कैट फाइट पर ट्रोलर्स ने खूब मजे लिए.

ये भी पढ़ें..lockdown: मदद को आगे आया बॉलीवुड, विराट-अनुष्का समेत कार्तिक आर्यन ने दिए 1 करोड़

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...