तालाब के किनारे निकला दुर्लभ प्रजाति का कछुआ, पीठ पर बनी आकृतियां आकर्षण का केंद्र
बहराइच–उमरी गांव के तालाब में रविवार को एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ देखा गया। इसकी पीठ पर कुछ आकृतियां बनी हुई थी जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी है।
कैसरगंज थाना क्षेत्र के उमरी गांव में रविवार की सुबह गांव के बाहर तालाब के निकट सड़क पर एक कछुआ आ गया था। इस कछुए की पीठ पर तरह-तरह की आकृतियां बनी हुई थी। जिस पर कछुए को देखने के लिए सुबह से ही ग्रामीणों का तांता लग गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि त्रिवेणी सिंह ने बताया कि कछुए के सड़क पर आने पर कुछ ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस और वन विभाग को दी। लेकिन देर शाम तक कछुए को ले जाने के लिए कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। इस पर उसे एक बाल्टी में पानी भरकर रख दिया गया। विभिन्न प्रकार की आकृतियां लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच )