असलहे की नोंक पर व्यापारी को लूटने की कोशिश, कैमरे में कैद हुआ अपराधी

0 20

बहराइच– नगर के ब्रह्मनीपुरा इलाके में एक बेखौफ बदमाश लूटपाट करने के इरादे से तमंचा लेकर दुकान में घुस गया । उसने व्यापारी पर तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी देते हुये पैसे देने की मांग की लेकिन दुकानदार को अपनी तरफ बढ़ते देख वो वहां से निकल भागा । 

दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गयी । हमेशा भीड़ से गुलजार रहने वाले इलाके में व्यपारी से लूट की कोशिश अपराधियो के बढ़े हौसले की और इशारा कर रही है । व्यपारी की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्जकर कैमरे में कैद बदमाश की तलाश में जुट गई है । 

Related News
1 of 792

नगर कोतवाली इलाके के ब्रह्मनीपुरा में अखिलेश जैन की रजनीगंधा मसाला व सिगरेट की एजेंसी है । इनकी दुकान पर आज से तीन दिन पहले शाम को एक बेखौफ बदमाश असलहा लेकर पहुंच गया । बदमाश ने दुकान मालिक को गोली मारने की धमकी देते हुये रुपये की मांग की । लेकिन दुकान मालिक उसे पकड़ने के लिये आगे बड़े तो वो असलहा लेकर वहां बाहर निकल गया । घटना से घबराये एजेंसी मालिक ने पुलिस को सूचना दी । वहां पर लगे सी सी टी वी कैमरे में ये घटना कैद हो गयी । 

इस वीडियो के फुटेज को व्यवसायी ने पुलिस के साथ ही अपने परिचितों को दिया जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । व्यापारी की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस मामला दर्जकर कैमरे में कैद बदमाश की तलाश कर रही है । वही इस घटना के बाद से नगर के व्यपारी काफी सहमे हुये हैं ।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...