चीन और अमरीका के मध्य हुए व्यापारिक समझौते को ट्रम्प ने बताया ‘ऐतिहासिक’

0 17

न्यूज डेस्क–अमेरिका ने 15 जनवरी को चीन के साथ पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे ऐतिहासिक बताया है।

Related News
1 of 1,067

संचार माध्यमों के अनुसार लगभग एक साल की बातचीत और महीनों तक वार्ता बंद रहने के बाद अंतत: दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने बुधवार 15 जनवरी को अपने युद्ध व्यापार को विराम देने के उद्देश्शय से एक समझौते पर हस्ताक्षर कर दिये है।  इस समझौते पर अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप और चीन के उपप्रधानमंत्री लियू हे ने हस्ताक्षर किए।  वाइट हाउस ने इसे बेहतरीन समझौता बताते हुए इसकी प्रशंसा की है।  इस समझौते के अन्तर्गत चीन ने अमरीकी आयात को 200 बिलयन डालर तक बढ़ाने की बात कही है। तो अमरीका ने कुछ चीनी उत्पादों पर शुल्क को 50 प्रतिशत तक कम करने पर सहमति जताई है।

वहीं दूसरी ओर, इससे पहले अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन कह चुके हैं कि अगर चीन उनके देश के साथ आशिंक व्यापार समझौते के अनुसार नहीं चला तो अमरीका, चीन से आने वाले माल पर आयात शुल्क बढ़ा देगा। उल्लेखनीय है कि चीन और अमरीका दोनों ही पिछले दो साल के व्यापारिक तनाव के बाद समझौते पर हस्ताक्षर के लिए राज़ी हुए थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...