ट्रक व लोडर की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, 4 की मौत, 7 घायल

0 14

जालौन–जनपद में फरवरी माह के पहले ही दिन बड़ा सड़क हादसा हो गया। झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर गेंहू की बोरियाँ लेकर आ रहे ट्रक और सवारियों से भारी एक लोडर में जबरजस्त टक्कर हो गई। 

Related News
1 of 1,456

घटना उरई कोतवाली इलाके के राहिया ग्राम के समीप की है। बताया गया कि कालपी की ओर से एक लोडर गाड़ी जिसमें कुछ सवारियाँ बैठी थी जो उरई ओर आ रही थी। लोडर गाड़ी जैसे ही हाईवे से उतरकर उरई के मार्ग पर आई  उसी दौरान सामने से गेहूं की भरी बोरियाँ लेकर आ रहे ट्रक से उसकी आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक पलट गया और लोडर के परखच्चे उड़ गये और लोडर में बैठी सवारियाँ गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ सवारियाँ लोडर के अंदर फस गई। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर वहाँ मौजूद लोग घटना स्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन रास्ते में ही 4 सवारी ओमप्रकाश(भदरेखी), कोमल(सधारा), मानवेंद्र(सधारा), रविन्द्र(एदलपुर) ने दम तोड़ दिया। वही अस्पताल पहुंचे 7 घायल दीक्षा(सधारा), सज्जन(संधी), वीरू(बलखंडी), विवेक(सधारा), अदल(विलावत-औरैया), संजय(भदरेखी) की स्थिति देख चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण प्रथम उपचार के बाद मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। 

वही घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। चिकित्सक और उरई कोतवाल शिवगोपाल वर्मा ने बताया कि 4 लोगों की मौत हुयी है और 7 घायल हुये यह हादसा सुबह के वक्त हुआ है। वही इस घटना के बाद म्रतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...