भट्ठा मजदूरों से भरा ट्रक पलटा,36 घायल, एक मासूम व पिता की हालत नाजुक
एटा–एटा के एन एच-91 हाइवे पर भट्टे की लेवर से भरी हुई तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक केंटर चालक की लापरवाही से पलट गई ; जिसमें बच्चों व महिलाओं सहित 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया।
बताया जाता है कि एन एच-91 हाइवे पर तेज रफ्तार भट्टे की लेवर से खचा खच भरा ट्रक मधुपुरा के समीप पलट गया ; जिसमें बच्चों,महिलाओं सहित 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बता दें कि ये भट्टे की लेवर नरौरा से महोबा के लिए भट्टों पर मजदूरी करने जा रही थी। तभी अचानक गाड़ी पलट गई जिसमें घायलों की चीख पुकार मच गई। आनन फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुच सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
वही 10 लोगो की गम्भीर हालत को देखते हुए इनको आगरा रेफर किया गया है। जिसमे एक मासूम बच्ची व उसके पिता की हालत बहुत सीरियस थी तो उनको जीवन रक्षक दवाइया देते हुए तत्काल लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से दोनो को तत्काल हायर सेंटर आगरा भेज दिया गया है ; जहा दोनो की हालत अति गम्भीर बताई जा रही है।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )