तेज रफ्तार ट्रक ने साईकल सवार को रौंदा, मौत
बहराइच–नानपारा लखीमपुर हाईवे पर परवानी गौढ़ी कत्था फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रहे साईकिल सवार युवक को ठोकर मार दी। जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा होते ही फरार हो रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक व वाहन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मोतीपुर थाने के मिहींपुरवा निवासी श्याम वाल्मिकी सोमवार की सुबह लगभग दस बजे परवानी गौढ़ी स्थित अवध वुडस फैक्ट्री से साईकिल से नानपारा लखीमपुर हाईवे होकर सर्वोदय विधालय जाने को निकला था। इसी दौरान गिट्टी लोड ट्रक ने साईकिल में पीछे से ठोकर मार दी। जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा होते ही ट्रक छोड़कर फरार हो रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़े गये चालक को पहुंची पुलिस को सौंप दिया।
हादसे की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गये । थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)