कोचिंग जा रही इंटर की छात्रा को ट्रक ने कुचला, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

0 31

जौनपुर –यूपी के जौनपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल से कोचिंग पढ़ने जा रही इंटर की छात्रा की सती माई तिराहे पर ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे स्कूल के छात्रों ने सती माई तिराहे पर जाम कर दिया।

Related News
1 of 853

दरअसल मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बदौवा गांव निवासी विजय शंकर मिश्रा की पुत्री दिशा मिश्रा चिल्ड्रेन गाइड हायर सेकेंडरी स्कूल जोगापुर में इंटर की छात्रा थी। शुक्रवार की दोपहर स्कूल बंद होने के बाद वह साइकिल से मडियाहूं कोचिंग पढ़ने जा रही थी।वह जैसे ही सती माई तिराहे पर पहुंची थी कि तेज गति से आ रही ट्रक से कुचलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे की सूचना जैसे ही विद्यालय के छात्रों को मिली सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचे और सती माई तिराहे पर जाम लगा दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडे ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...