बस में धक्का लगाने उतरे यात्रियों को ट्रक ने कुचला, 6 की मौत

0 10

न्यूज डेस्क — यूपी के बस्ती जिले में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में 6 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें फैजाबाद के लिए रेफर किया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब हाईवे पर बंद हुई बस को उसमें सवार यात्री उतरकर धक्का लगा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन सभी को कुचल डाला।

Related News
1 of 1,456

वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बस इलाहाबाद के प्रयाग डिपो से बस्ती आ रही थी। छावनी थाना क्षेत्र में तड़के करीब 3-4 बजे के बीच हाईवे पर विक्रमजोत गांव के पास बस खराब हो गई। वहीं बस को धक्का लगा रहे थे तभी अचानक अनियंत्रित ट्रक ने सभी को रौंद दिया। मृतकों में चार छात्र बताए जा रहे हैं, जो इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई करते थे। 

इस हादसे में बस कंडक्टर की भी मौत हो गई। जबकि ड्राइवर फरार है।फिलहाल ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मृतकों की पहचान बस्ती माधोपुर निवासी राम प्रकाश, संतकबीरनगर के हरपुरगांव निवासी रमेश कुमार और लालजी यादव, इलाहाबाद निवासी दुर्गाप्रसाद पाण्डेय, सिद्धार्थनगर निवासी प्रदीप कुमार और इंजीनियरिंग के छात्र रमेश कुमार के रूप में हुई है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...