मिनी कुम्भ समाप्त,10 दिन बाद भी गंगा घाट पर सैकड़ो टन गन्दगी साफ़ नहीं कर पाया प्रशासन
फर्रुखाबाद--प्रयागराज के बाद पांचाल घाट गंगा तट पर एक माह तक लगने वाला माघ मेला को समाप्त हुए 10 दिन बीत चुके है।लेकिन जो गंदकी जिला प्रसाशन व कल्पवासियों द्वारा छोड़ी गई थी ।जिसकी सफाई अभी तक नही हो पाई है ।
गंदगी से लोगो को बहुत ही अधिक परेशानी हो रही है । सामूहिक रूप से मेला प्रसाशन द्वारा जो शौचालय बनाये गए थे।उनकी सीटे तो सफाई कर्मचारियों द्वारा उखाड़ ली गई थी लेकिन उसके मल में न कोई केमिकल्स डाला गया न ही उसको मिट्टी से ढका गया है।जिस कारण पूरे क्षेत्र में मक्खियों की पैदाबार बहुत अधिक हो गई है जिस कारण लोगो का खाना पीना हराम हो गया है। फर्रुखाबाद के पांचाल घाट गंगा तट पर एक महीना के लिए मिनी कुम्भ मेला रामनगरिया का आयोजन हर वर्ष होता है।जिसमे लाखो की संख्या में लोग कल्पबास करते है।उनके जाने के बाद अस्थाई बनाये गए शौचालयों की गंदकी पूरे मेलारामनगरिया क्षेत्र में फैली हुई है।जिससे मख्खियां पैदा हो रही है लोगो का खाना पीना हराम हो रहा है वही बीमारियां फैल रही है।जबकि मेलारामनगरिया समिति द्वारा गंगा घाटों से लेकर मेला क्षेत्र की सफाई का ठेका दिया था।लेकिन अधिकारियों ने मेला की तरफ कोई खास ध्यान नही दिया जिस कारण गंदकी पड़ी रही है।
साथ ही साथ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।मेला रामनगरिया खत्म हुए 10 दिन से अधिक गुजर गए , लेकिन मेलारामनगरिया परिक्षेत्र की सफाई नही कराई गई है।जिस कारण स्थानीय लोगो को काफी परेशानी हो रही है।केवल कगजो में ही सफाई अभियान चलता दिखाई दे रहा है।सफाई के नाम पर लूट मची हुई है।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )