पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती आज, PM मोदी सहित सोनिया, राहुल ने दी श्रद्धांजलि

0 20

नई दिल्ली–देश को संचार क्रांति और कंप्यूटर क्रांति में अग्रणी बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 75वीं जयंती है। आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राजीव गांधी को उनके देश के लिए किए गए काम को याद किया और श्रद्धांजलि भी दी।

राजीव गांधी के समाधि स्थल पर  पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी सुबह वीरभूमि पहुंचे और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

Related News
1 of 1,062

इस मौके पर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वड्रा भी मौजूद थे। अपने पिता को याद करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘राजीव गांधी एक विनम्र, सज्जन और स्नेह करने वाले व्यक्ति थे जिनके जाने से मेरे जीवन में बड़ा शून्य पैदा हुआ।’ 

उन्होंने कहा, ‘मुझे वो समय याद आ रहा है जब हम साथ थे और हम सौभाग्यशाली थे कि उनके जीवित रहते हुए हमने उनके कई जन्मदिन साथ मनाए। उनकी कमी बहुत महसूस होती है लेकिन उनकी यादें जिंदा हैं।’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया, ‘इक्कीसवीं सदी में भारत को आधुनिकीकरण के पथ पर ले जाने वाले, करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, सहिष्णुता, सद्भावना और बलिदान की पहचान, शान्तिदूत तथा राष्ट्र निर्माता, भारत रत्न राजीव गांधी जी की जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।’ 

उन्होंने कहा, ‘राजीव जी, आप हमारे दिलों में सदैव रहेंगे।’ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। वह 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदुर में 21 मई, 1991 को आम चुनाव के प्रचार के दौरान एलटीटीई के एक आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...