दीपावली व भाई दूज को लेकर परिवहन निगम ने कसी कमर, 10% बढ़ाई गयी बसें

0 16

एटा–देश में आगामी त्यौहार दीपावली और भैया दूज को लेकर एटा के परिवहन निगम के अधिकारियो ने तैयारी कर ली है, जिससे इस त्यौहार पर अपने अपने घर समय से पहुंचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। 

हिन्दू धर्म के अनुसार ये त्यौहार सबसे बड़ा माना जाता है। इसलिए हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ मिलकर इस त्यौहार को मनाना चाहता है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एटा के अनुसार दीपावली पर रोजाना की अपेक्षा कई गुना भीड़ बढ़ जाती है । इसलिए हमारा उद्द्येश्य रहता है कि प्रत्येक व्यक्ति को उसके गंतब्य तक सही समय से पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि रोजाना चलने वाली बसों का 10 प्रतिशत अधिक बसों को बढ़ाया गया है और जो बस चल रही है उनके चक्करो को डबल कर दिया गया। 

Related News
1 of 1,456

बताया जाता है कि हमारे देश में हिन्दू धर्म के अनुसार दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमे दूरदराज काम करने वाले लोग भी अपने परिवार के साथ इस दीपावली के पर्व को मानना चाहते है। इसलिए हर व्यक्ति चाहे अपने घर से कितना भी दूर हो लेकिन वह अपने घर पहुंचना चाहता है। इसलिए जनपद एटा के परिवहन निगम के एटा डिपो ने रोजाना चलने वाली बसों के अलावा दस प्रतिशत और बसों की व्यवस्था की गयी है और जो बस रोजाना जितने चक्कर लगाती है उनके चक्करो को डबल कर दिया गया है। इतना ही नहीं अब दीपावली की मद्देनजर पूरी रात परिवहन विभाग ने बसों को चलाने की बात कही है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपने घर पर समय से और सुरक्षित पहुंच सके। 

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदन लाल ने बताया कि एटा से दिल्ली को जाने वाले रोड पर अभी हमारी करीब 68 बसों का संचालन हो रहा है उसको बढ़ाकर करीब 80 कर दिया गया है और एटा से आगरा चलने वाली बसों को कासगंज तक बढ़ाया गया और कुछ बसों को बरेली तक बढ़ाया गया है। जिसमे एटा से आगरा चलने वाली अनुबंधित बस भी शामिल है। 

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...