ट्रांसजेंडर कपल ने दिया बच्चे को जन्म, देश में पहली बार हुआ ऐसा…

0 288

केरल के मशहूर ट्रांसजेंडर कपल (Transgender couple) एक बच्चे को जन्म दिया है। जहाद और जिया देश के पहले ऐसे ट्रांसजेंडर कपल हैं, जिनका खुद का बच्चा है। इस जोड़े ने कोझिकोड के एक सरकारी अस्पताल में अपने बच्चे का जन्म दिया। देश में इस तरह का यह पहला मामला है।

इस खुशखबरी को जहाद और जिया के करीबी दोस्तों ने बुधवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया, दंपति (Transgender couple) काफी उत्साहित हैं और उन सभी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं जो परीक्षण के समय उनके साथ थे। हालांकि ‘ जहाद और जिया’ (Transgender couple) चाहते थे कि वह नवजात के लिंग का खुलासा न करें। फिलहाल बच्चा और बच्चे को जन्म देने वाले जहाद दोनों की सेहत ठीक है।

ये भी पढ़ें..Rahul Gandhi: संसद में राहुल गांधी के तीन बड़े आरोप, लोकसभा में के संबोधन की बड़ी बातें

transgender couple

आपको बता दें कि कई महीनों से 23 के सहद और 21 वर्षीय जिया पावल माता-पिता बनने की तैयारी कर रहे थे। जहाद दो साल पहले अपना जेंडर बदलने का फैसला किया। ट्रांस पुरुष जहाद की हॉरमोन थेरेपी चल ही रही थी कि बीच में इस थेरेपी को रोकना पड़ा।

दरअसल जहाद ने ब्रेस्ट रिमूवल तो करा लिया था लेकिन बाकी हॉर्मोन थेरेपी बेबी कंसीव करने की वजह से रोकनी पड़ी। सहद जब प्रेग्नेंट हुए तब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं। लंबी चर्चा और विचार-विमर्श के बाद जोड़े ने इसे चुनने का फैसला किया। सहद देश के पहले ऐसे ‘पापा’ हैं, जिन्होंने अपने बच्चे को जन्म दिया है। यह युवा जोड़ा पिछले तीन सालों से एक साथ हैं।

Related News
1 of 1,066

Transgender-couple-birth-child

दरअसल जहाद पेशे से अकाउंटेंट हैं, वह खुद को पुरुष मानते हैं। जबकि उनकी साथी जिया एक ट्रांसवूमेन हैं, जो ट्रांजिशनिंग पीरियड से गुजर रही हैं। जिया डांस टीचर हैं। दोनों ने अपनी संक्रमण प्रक्रिया के हिस्से के रूप में हार्मोन थेरेपी की है। बच्चे के जन्म के बाद पुरुष बनने का फैसला करने के बाद जहाद ने कुछ समय पहले अपने ‘स्तन’ हटवा लिए।

प्रसव के बाद दंपति अस्पताल से जुड़े ब्रेस्ट मिल्क बैंक से मां का दूध मंगा रहे हैं। दोनों नई पहचान के साथ अपनी जिंदगी शुरू कर चुके हैं। ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए यह खबर बेहद उच्छी है। दोनों सोशल मीडिया पर जमकर शुभकामनाएं मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...