हाईकोर्ट प्रशासन ने किया जिला जजों का ट्रांसफर
इलाहाबाद– हाईकोर्ट प्रशासन ने यूपी में कार्यरत कई जिला जजों का ट्रांसफर किया है। रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, ट्रांसफर्ड जिला जजों में गाजीपुर के गिरिजेश कुमार पांडेय को गाजियाबाद, गाजियाबाद के नरेंद्र कुमार जौहरी को कॉमर्शियल टैक्स ट्रिब्युनल लखनऊ का चेयरमैन, कुशीनगर (पडरौना) के चंद्रमौलि शुक्ल को हरदोई और हरदोई में तैनात जयशील पाठक को बस्ती का जिला जज बनाया गया है।
इसी प्रकार बस्ती के जिला जज को औरैया, भोपाल सिंह को महाराजगंज से ललितपुर, सुभाष चंद्र शर्मा को ललितपुर से एटा, ओमप्रकाश अग्रवाल को एटा से बुलंदशहर, अली जामिन को बुलंदशहर से मुजफ्फरनगर, डॉ. गोकुलश को मुजफ्फरनगर से लखीमपुर खीरी, राजबीर सिंह को लखीमपुर खीरी से बरेली, प्रदीप कुमार कौंसल को जालौन से कन्नौज भेजा गया है।
मुकेश प्रकाश को कन्नौज से गोरखपुर, नंदलाल को जौनपुर से मैनपुरी, उमेश कुमार शर्मा को मैनपुरी से अमरोहा, मो. असलम को बलिया से बहराइच, प्रेमकला सिंह को बहराइच से बांदा, भूपेंद्र सहाय को बांदा से शाहजहांपुर, दिलीप सिंह यादव को कौशाम्बी से चंदौली, दिनेश कुमार शर्मा को पीलीभीत से वाराणसी, आलोक सक्सेना को वाराणसी से मेरठ, चंद्रहास राम को मेरठ से फैजाबाद भेजा गया है।