ट्रैक पर काम कर रहे रेलकर्मियों पर काल बनकर दौड़ी ट्रेन,चार की मौत
हरोदई — उत्तर प्रदेश में ट्रेन आये दिन हो रहे ट्रेन हादसों पर रेलवे प्रशासन रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। ताजा मामला हरदोई जिले का है,यहां रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे चार रेलकर्मियों की कटकर मौत हो गई।
जबकि इस दर्दनाक हादसे में एक कर्मचारी लापता है। बताया जा रहा है कि सण्डीला उमरताली के बीच अप लाइन पर पटरी मरमत में बिल्डिंग मशीन से बिल्डिंग का काम चल रहा था। इसी बीच सोमवार दोपहर 12:00 बजे के करीब एक ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से ये बड़ा हादसा हुआ।
वहीं मामले में रेलवे के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बता दें रेलवे ट्रैक पर जब भी काम होता है तो वहां काशन लगा होता है। ट्रेन की आवाजाही पूरी तरह से ठप रहती है। इसके बाद भी ट्रैक पर ट्रेन को जाने की अनुमति कैसे मिली? इस बड़े हादसे के बाद से आला अधिकारी किस भी तरह के बयान से बच रहे हैं।
उधर घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन के हाथपांव फूल गए। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गए हैं। मृतकों में संडीला के 6 नंबर गैंग इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी कौशल (30) पुत्र ब्रजमोहम, राजेश (32) पुत्र दयाराम, राम स्वरूप (59) पुत्र मोहमक लोहार, राजेन्द्र (28) पुत्र प्रभुदयाल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसपी हरदोई अलोक प्रियदर्शी और रेलवे के अधिकारी मृतकों की शिनाख्त कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रहे थे।धनतेरस और दीवाली की ख़ुशी में मौत की खबर मिलते ही मृतिकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।