ट्रेन में अचानक लगी आग से मची अफरा तफरी,बाल-बाल बचे यात्री
जालौन — एट जंक्शन पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब कोंच के लिये जाने को खड़ी एट-कोंच शटल ट्रेन की एक बोगी में आग लग गयी। आग को लगते देख अफरा-तफरी मच गयी और बोगी में सवार कुछ यात्री अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुये।
आग इतनी भीषण थी की बोगी पलक झपकते राख़ हो गयी। इस आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। तब कही जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।घटना झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक के मध्य स्थित एट जंकशन की है। बताया गया जहां रात्रि के 9.55 पर एट से शटल ट्रेन 51868 कोंच स्टेशन के लिये यात्री लेकर जाती है। रात्रि तकरीबन 8.45 बजे इंजन को बोगी में लगाने के लिये शंटिंग कराई जा रही थी। इसी दौरान इंजन से सटी हुयी बोगी में से धुआँ निकला शुरू हुआ।
धुआँ देखते देखते बोगी में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसे देख उस बोगी में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी और वह बोगी से उतर गये। बाद में इस आग ने पूरी बोगी को अपनी चपेट में ले लिया। जिसे देख स्टेशन प्रबन्धक ने तत्काल इंजन की मदद से अन्य बोगियों को अलग कराया और सूचना फायर सर्विस को दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होने स्टेशन पर मौजूद कर्मियों की मदद से बोगी में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। इस आग से कोंच के लिये जाने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया।आग कैसे लगी अभी तक इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं हो पायी है।
इस मामले में उत्तर मध्य रेलवे झांसी के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि यह हादसा शंटिंग के दौरान हुआ है लेकिन इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुयी है आग लगने के कारणों की जांच के लिये झांसी से सीनियर अधिकारियों की टीम को भेजा है जिसमें सीएनडब्लू के साथ रेलवे पुलिस के अधिकारियों की टीम भेजी है जो घटना की जांच करेगी।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक,जालौन)