बड़ा हादसा : चित्रकूट के पास पलटी ट्रेन, 3 की मौत

0 80

इलाहाबाद– यूपी में एक और रेल हादसे ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। गोवा के मडगांव स्टेशन से चलकर पटना जानेवाली वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास सुबह 4:18 बजे हुए इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

Related News
1 of 1,065

उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) के मुताबिक पहली नजर में लग रहा है कि ट्रेन की बोगियां रेलवे ट्रैक में दरार होने की वजह से उतरी हैं। इस बीच रेलवे ने मृतकों के परिवार वालों को पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख तथा घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। 

मरने वालों में बेतिया के पिता-पुत्र शामिल हैं जिनकी पहचान दीपक और रामस्वरुप के तौर पर हुई है। तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में स्लीपर डिब्बों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह ने बताया कि गोवा से पटना जाने वाली 12741 वास्को डि गामा एक्सप्रेस तड़के करीब सवा 4 बजे मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म फॉर्म संख्या-2 से गुजर रही थी। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से कुछ दूर आगे बढ़ी, उसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। घायलों में 2 की हालत गंभीर है, जिन्हें जिले के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इस ट्रेन हादसे की वजह से मुंबई, गोवा और पटना जाने वाली ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि अब कोई भी यात्री डिब्बों में नहीं फंसा है। रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। इससे पहले उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने कहा था कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गये हैं। हादसे के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किये हैं। यह नंबर हैं इलाहाबाद- 0532-1072, 0532-2408149, 2408128 । मिर्जापुर- 05442-1072, 05442-220095, 220096 । चुनार- 05443-1072, 05443-222487, 222137 । 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...