‘गली बॉय’ का ट्रेलर लॉन्च, रणवीर ने खोली आलिया-रणबीर के रिश्ते की पोल
मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड स्टरर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ‘गली बॉय’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ हो गया है. इस मौके पर आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी जैसे सितारों ने शिरकत की.
वहीं हर बार की तरह इस बार भी रणवीर सिंह का एनर्जी लेवल देखने लायक था. सबसे पहले ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर ने अपने रैप से शुरुआत की. इसके बाद क्योंकी कल फरहान अख्तर का बर्थडे भी था तो लॉन्च पर केक कट कर उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया.इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए रणवीर से आलिया और रणबीर को लेकर सवाल किया गया. जिसपर आलिया तो शर्मा गईं लेकिन आलिया का जवाब रणवीर ने दे दिया.
बता दें कि आलिया काफी टाइम से रणबीर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बीजी हैं तो वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म गली बॉय आ रही है. तो आलिया से सवाल किया गया की उन्होंने रणबीर और रणवीर दोनों के साथ काम किया है तो उनके हिसाब से दोनों में क्या समानताएं और अंतर है.
इसपर आलिया ने बात को घुमाते हुए जवाब दिया की समानताएं तो बहुत हैं लेकिन अलग सिर्फ ये है की एक के साथ में ‘ब्रह्मास्त्र’ कर रही हूं और एक साथ ‘गली बॉय’. आलिया ने तो सवाल को घुमा दिया लेकिन रणवीर ने इसका जवाब देते हुए कहा, “एक थोड़ा ज्यादा स्पेशल है और एक थोड़ा कम”.