आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, तीन की मौत, दो घायल

हादसा आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर 32वें माइलस्टोन के पास हुआ

0 45

आगरा — यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। जबकि इस हादसे में दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई जिन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

दरअसल हादसा आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर 32वें माइलस्टोन के पास हुआ। जब आगरा से लखनऊ की ओर से जा रही मारूति कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस कार में तीन महिलाएं, दो पुरुष, एक बच्चा और एक पालतू कुत्ता सवार थे।जिसमे एक महिला सहित आगे की सीट पर बैठे दोनों पुरुषों की मौत हो गई है, जबकि दो महिलाओं की हालत गंभीर है। जबकि बच्चे को मामूली चोट आई है।

Related News
1 of 854

घटनास्थल पर पुलिस व अन्य लोग

सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा के कर्मचारियों ने घायलों को एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। हालांकि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।फिलहाल पुलिस कार सवार लोगों की पहचान के प्रयास में जुटी है। वहीं हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...