कानपुर में दर्दनाक हादसाः कच्ची दीवार गिरने से 3 मासूमों की मौत

0 50

कानपुर— उत्तर प्रदेश के कानपुर के थाना चौबेपुर क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त मातम छा गया जब बारिश के चलते कच्ची दीवार ढह जाने से 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद 2 परिवारों के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा और दोनों ही परिवार में कोहराम मच हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, थाना चौबेपुर के किशनपुर गांव के दिनेश के घर के पास काफी दिनों से खड़ी कच्ची दीवार बारिश के चलते ढह गई। इससे दीवार के पास खेल रहे गांव के हरिओम के बेटे 6 वर्षीय टिंकू व 4 वर्षीय विवेक तथा चचेरे भाई शिवकांत की 3 वर्षीय पुत्री एकता कच्ची दीवार के नीचे दब गए।

Related News
1 of 868

परिवार वालों के शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े तथा मलबा हटाकर तीनों बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन सिर पर चोट आने से टिंकू और विवेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एकता ने अस्पताल में उपचार से पहले ही दम तोड़ दिया। एकसाथ 3 बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों की सहायता हेतु 12 लाख रुपए (प्रत्‍येक परिवार को 4-4 लाख रुपए) दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित कराने के लिए निर्देशित किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...