लखनऊः डिफेंस एक्सपो को लेकर 4 से 9 फरवरी तक बदला रहेगा यातायात
लखनऊ–डिफेन्स एक्सपो की पूर्वसंध्या पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में चार फरवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर यातयात में बदलावा किया गया है। शहर में 4 फरवरी से 9 फरवरी तक यातायात में बदलाव रहेगा।
डीएसपी ट्रैफिक चारू निगम ने बताया कि चार फरवरी की दोपहर तीन बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक यातायात में बदलावा किया गया है।
इधर से जाएंः
लोहियापथ से पॉलिटेक्निक होकर निकले।
पिकप पुल तिराहे से लोकायुक्त तिराहा वहां से दाहिने ऑडिट भवन तिराहे से होकर निकलें।
विजयपुर अंडर पास से सर्विस रोड कमता तिराहा होकर।
सिनेपोलिस से दाहिने मधुरिमा होटल होकर।
गोमतीनगर रेलवे अंडर ग्राउंड तिराहे से मधुरिमा होटल होकर।
गोमतीनगर रेलवे अंडर ग्राउंड तिराहे से सिनेपॉलिस होकर।
कमता, शहीदपथ सर्विस रोड बीबीडी विराज टॉवर तिराहे से कमता शहीदपथ तिराहा,सुषमा अस्पताल से पॉलिटेक्निक होकर।
कमता, शहीदपथ सर्विस रोड बीबीडी विराज टॉवर तिराहे से विजयीपुर अंडरपास चौराहे से सीधे सर्विस रोड से सिनेपॉलिस से दाहिने मधुरिमा होटल होकर।
5 से 9 फरवरी के बीच सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बदला रहेगा इन इलाको का यातायात
छोटे वाहनों का डायवर्जनः-
इधर से न जाएंः
अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से अमौसी एयरपोर्ट के अंदर।
सेक्टर 7 वृंदावन योजना रेलवे अंडरपास तिराहे से शहीदपथ अंडरपास।
सेक्टर 9 वृंदावन योजना शहीद पथ अंडरपास चौराहा सेक्टर 10, सेक्टर 15 वृंदावन योजना से कार्यक्रम स्थल की तरफ।
सेक्टर 9 वृंदावन योजना मामा तिरहा, नहर रोड से सेक्टर 11 की ओर।
वृंदावन सेक्टर 9 नहर तिरहो से सेक्टर 11, 12 से 15 वृंदावन योजना की ओर।
ज्ञान सरोवर नहर पुल चौराहे से सेक्टर 11,12, 15 वृंदावन योजना से कार्यक्रम स्थल की ओर।
सेक्टर 16 वृंदावन योजना चौराहे सेक्टर 15 वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल की ओर।
सेक्टर 18 चौराहे से सपना इंक्लेव सेक्टर 15, 18 चौराहे की ओर।
सेक्टर 15 तिराहे से वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल की ओर।
सेक्टर 18 वृंदावन योजना चौराहे से सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल एंव सेक्टर 14 नहर पुल चौराहे की ओर।
सेक्टर 13 नहर पुल चौराहे से सेक्टर 14 नहर पुल, सेक्टर 15 वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल की ओर।
सेक्टर 10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से वृंदावन योजना चौराहा, सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल की ओर।