ट्रैफिक पुलिस और स्कूली बच्चों की एक अनोखी पहल…

0 11

शाहजहांपुर– दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट ड्राइविंग करने वालो के लिए ट्रैफिक पुलिस और स्कूल के बच्चों ने अनोखी पहल शुरू की। बच्चों ने बिना हेलमेट पहने गाडी चलाने वाले चालको को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया और उनसे हेलमेट लगाने का निवेदन भी किया।

 

Related News
1 of 54

मंगलवार को खिरनीबाग चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सुदामा प्रसाद स्कूल के बच्चो ने अनोखी पहल की। ट्रैफिक सिपाहियों ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगो को रोका गया। जैसे ही वह लोग उतरे ; तुरंत हाथों में गुलाब का फूल लेकर बच्चे आ गए। बच्चो ने उन्हें फूल देकर अपना ख्याल रखने और बाइक चलाते समय हेलमेट के प्रयोग का निवेदन किया। 

ट्रैफिक पुलिस ने उन लोगो को हिदायत दी कि दोबारा से बिना हेलमेट पकड़े गए तो चालान काट दिया जायेगा। इस दौरान काफी लोगो को रोकर उन्हें हेलमेट के प्रयोग के लिए जागरूक भी किया गया। लोगो ने हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने का वादा भी किया।

रिपोर्ट- संजय श्रीवास्तव, शाहजहांपुर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...