व्यापारी को चाकू मार बदमाशों ने लूटे आठ लाख रुपये 

0 25

श्रावस्ती  — यूपी के श्रावस्ती जिले के गिलौला इलाके में देर रात बाइक सवार लुटेरों ने बहराइच से रुपये लेकर घर जा रहे एक गल्ला व्यपारी के गले पर चाकू से वार कर आठ लाख रुपये लूट लिये ।

सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने व्यपारी को प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद  चिकित्सकों ने उसे बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।जहां पर व्यपारी की हालत गंभीर बनी हुयी है । सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है ।   

Related News
1 of 792

बता दें कि गिलौला थाना क्षेत्र में स्थित गोड़ारी धोबीपुरवा ग्राम के रहने वाले संजय कुमार अनाज व पिपरमिंट के व्यवसायी है । बुधवार को वो बहराइच से गल्ला व पिपरमिंट को बेचकर मिले आठ लाख पचास हजार रुपये को लेकर बाईक से वापस घर जा रहे थे । जब वो गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ों की नर्सरी के पास पहुंचे तो बाइक सवार चार बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया और उनसे लूटपाट करने लगे ।

विरोध करने पर बदमाशों में संजय के गले पर चाकू से वार बाइक की चाभी छीन ली और डिग्गी में रक्खे रुपये लूट कर फरार हो गये । जख्मी हालत में व्यपारी ने फोन कर परिजनों को सूचना दी । मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर हालत गम्भीर देख चिकित्सको ने उसे बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहां पर व्यपारी का इलाज किया जा रहा है। 

घायल व्यपारी के भाई मंगल ने बताया कि उसका भाई बुधवार शाम नौ बजे बहराइच से पैसे लेकर घर के लिये निकला था जहां पर रास्ते मे अज्ञात बाइकसवार बदमाशों ने उसपर हमला कर आठ लाख पचास हजार रुपये लूट लिये। 

(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,श्रावस्ती)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...