यहां होगी बच्चों के लिए ‘खिलौना बैंक’ की स्थापना…

0 25

गोंडा– जिले में खिलौना बैंक की स्थापना के लिए डीएम जेबी सिंह व सीडीओ दिव्या मित्तल ने जनपद के समस्त मण्डल स्तरीय, जनपद स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों, समस्त बैंकों तथा पुलिस अधीक्षक के माध्यम से समस्त थानों से अधिक से अधिक खिलौना दान करने की अपील की है।

Related News
1 of 1,456

इसके अलावा जनपद के जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, प्रमुख तथा नगर पालिका अध्यक्ष से एवं स्वयं सेवी संगठनो तथा रोटरी क्लब से भी खिलौना बैंक हेतु खिलौना दान करने हेतु अपील की है। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि डीएम व सीडीओ द्वारा इस सम्बन्ध में बैठक की गई जिसमें समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में ’’खिलौना बैंक’’ की स्थापना की कार्य योजना बनाई गयी। खिलौना बैक की स्थापना का उद्देश्य आंगनबाडी केन्द्रों पर खिलौना की प्रर्याप्त उपलब्धता करते हुए आंगनबाडी केन्द्रों पर बच्चो की संख्या में वृद्धि करने के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास करना है।

खिलौना बैंक की स्थापना हेतु मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के समस्त गणमान्य एवं सामान्य जनता से भी यह अपील है कि यदि कोई भी व्यक्ति नया तथा पुराना खिलौना स्वेच्छा से यदि दान देना चाहते हों तो वह मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में खिलौना दान कर सकता है। यह एक अनोखी पहल खिलौना बैंक की स्थापना सतत प्रक्रिया के तहत स्थापित होगा, जिसमें ’’खिलौना दान’’ कर्ता का नाम तथा पता भी अंकित किया जायेगा। खिलौना बैंक का उद्घाटन की कार्यवाही फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह में होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...