यूपी में झमाझम बारिश के साथ कई जिलों में गिरे ओले,बढ़ी ठंड
लखनऊ — राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में शुक्रवार को सुबह से ही बारिश हो रही है.जबकि कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई.
इस बारिश में जहां गेंहू की फसल को फायदा बताया जा रहा है वहीं ओले गिरने से फसल को काफी नुकसान भी हो सकती है.हालांकि ओले गिरने से यूपी में ठंड एक बार फिर से बढ़ गई है.
वहीं बहराइच में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसान गंभीर रूप से झुलस गए जबकि एक किसान की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.फतेहपुर में तेज हवाओं के साथ सुखे ओले गिरे है जबकि प्रयागराज में बारिश से जनजीवन पूरी अस्त व्यस्त हो गया है.
मौसम विभाग की माने तो 31 जनवरी तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.लखनऊ में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं.फिलहाल बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है और लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं.