आखिर पुलिस के शिकंजे में आ ही गया शातिर, लखनऊ के कई इलाकों में की थी लूटपाट

0 238

लखनऊ–डीसीपी पश्चिमी सर्वसेष्ट त्रिपाठी के निर्देशन में एसीपी अनिल यादव के नेतृत्व में थाना बाजार खाला पुलिस ने चोरी/लूट का एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया है।

Related News
1 of 1,226

यह भी पढ़ें-कैलाश मानसरोवर यात्रा अब होगी आसान, केंद्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान अभियुक्तों की धरपकड पर काम कर रही बाजारखाला पुलिस की सक्रियता से थाना बाजारखाला के कई चोरी/लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे टाप- 10 अभियुक्त शुभम उर्फ शानू पुत्र स्व. छोटेलाल नि0 290/466 सती बगिया अनुपम नगर मोतीझील कालोनी, ऐशबाग थाना बाजारखाला, लखनऊ को गिरफ्तार सफलता प्राप्त हुई । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त पर पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न थानों तालकटोरा , कैसरबाग, चौक, बाजारखाला पर कई चोरी/लूट की घटनाएं कारित करने के अभियोग पंजीकृत है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments