Tonk Thappad Kand: SDM को थप्पड़ मारने वाला आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार, समर्थकों ने काटा बवाल

124

Tonk SDM Thappad Kand: राजस्थान में SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रत्याशी ने बुधवार को देवली-उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारा था । नरेश मीना ने आरोप लगाया था कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान ईवीएम मशीन पर उनका चुनाव चिन्ह ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था और धुंधला दिखाई दे रहा था।

Tonk SDM Thappad Kand: SDM को नरेश मीना ने मारा थप्पड़

इसी बात पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद नरेश मीना ने अपना आपा खो दिया और एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद नरेश मीना धरने पर बैठ गए और उनकी मांग थी कि कलेक्टर मौके पर आकर उनकी समस्या सुनें और कोई ठोस आश्वासन दें। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने धरने पर बैठे नरेश मीना के समर्थकों के लिए भोजन और गद्दों से भरी पिकअप को रोकने की कोशिश की तो नरेश मीना भड़क गए और एसपी सांगवान से उलझ गए।

नरेश मीना के समर्थकों ने की तोड़फोड़ व आगजनी

इस दौरान जब पुलिसकर्मियों ने नरेश मीना को पकड़ने की कोशिश की तो उनके समर्थक विरोध करने लगे। समर्थकों ने हंगामा किया और नरेश मीना को वहां से निकालने में सफल रहे, लेकिन इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। पथराव और आगजनी से स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। नरेश मीना के समर्थकों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और दो पुलिस वाहनों, एक अन्य कार और करीब 10 बाइकों में आग लगा दी। साथ ही कई घरों में भी तोड़फोड़ की गई।

Related News
1 of 1,798

Tonk Thappad Kand: पुलिस ने किया लाठी चार्ज

वहीं पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए। इसके बाद पुलिस ने 100 से अधिक नरेश मीना समर्थकों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में कई और लोगों से पूछताछ कर सकती है। वहीं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने का भी मामला दर्ज किया गया है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...