आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बढ़ीं टोल की दरें, अब देना होगा इतना टैक्स..
लखनऊ–आगरा एक्सप्रेस वे का सफर थोड़ा महंगा हो गया है। लॉकडाउन के दौरान अभी तो आम लोगों की आवाजाही पर रोक है, लेकिन जब लॉकडाउन खुलेगा तो बाइक सवार से लेकर ट्रक चालक तक सभी को पहले से ज्यादा टोल देना होगा।
सूत्रों के मुताबिक एक्सप्रेस वे पर कार से यात्रा करने वालों के लिए टोल में दस रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। हल्के व्यासायिक वाहनों को भी दस रुपए ज्यादा देने होंगे। बस व ट्रक वालों व हैवी मशीनरी ले जाने वाले वाहन को 25 रुपए ज्यादा देने होंगे। मोटरबाइक से यात्रा कर
हो गया है। लॉकडाउन के दौरान अभी तो आम लोगों की आवाजाही पर रोक है, लेकिन जब लॉकडाउन खुलेगा तो बाइक सवार से लेकर ट्रक चालक तक सभी को पहले से ज्यादा टोल देना होगा।
सूत्रों के मुताबिक एक्सप्रेस वे पर कार से यात्रा करने वालों के लिए टोल में दस रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। हल्के व्यासायिक वाहनों को भी दस रुपए ज्यादा देने होंगे। बस व ट्रक वालों व हैवी मशीनरी ले जाने वाले वाहन को 25 रुपए ज्यादा देने होंगे। मोटरबाइक से यात्रा करने वाले को लखनऊ से आगरा तक जाने पर केवल पांच रुपए ही ज्यादा देने होंगे।