टोल प्लाजा पर अब कैश में नहीं लिया जाएगा टैक्स, ऐसे करना होगा भुगतान
न्यूज डेस्क — मोदी सरकार ने टोल प्लाजा पर कैश से लेनदेन बंद करने का एलान किया है. लोकसभा में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की.
अब सभी गाड़ियां फास्ट टैग के जरिए ही टोल प्लाजा से निकल सकेंगी. अगले चार महीने में सभी गाड़ियों में फ़ास्ट टैग लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा. वहीं गडकरी ने टोल की व्यवस्था को उचित ठहराया.
दरअसल करीब 1 हफ्ता पहले उत्तर प्रदेश के इटावा से बीजेपी सांसद रामा शंकर कठेरिया और उनके सुरक्षाकर्मियों की यह तस्वीर सामने आई. जिसमें वो एक टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पिछले कुछ सालों में ऐसी तस्वीरें आम हो गई हैं गाड़ी में बैठे यात्रियों और टोल प्लाजा के कर्मचारियों के बीच टोल जमा करने के सवाल पर झड़प होती रही है. लेकिन अब ये स्थिति बदल सकती है, और उसकी वजह है सरकार का एक फैसला. सरकार ने फ़ैसला किया है कि अब किसी भी टोल प्लाजा पर कैश में लेन-देन नहीं होगा.
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में ऐलान किया की अब सरकार की योजना है कि अब उन्हीं गाड़ियों को टोल प्लाजा से आगे जाने दिया जाए जिन गाड़ियों में फास्ट टैग लगा हुआ हो. मतलब ये हुआ कि अब कैश देकर टोल देने की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी.
गडकरी ने बताया कि फास्टैग गाड़ियों में लगा एक ऐसा उपकरण होता है जिस में चिप लगा होता है. जैसे ही कोई गाड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचती है, फास्ट टैग में लगे चिप के जरिए टोल प्लाजा की मशीन खुद-ब-खुद उसे पढ़ लेती है और गेट खुल जाता है. टोल की रकम फास्ट टैग में जमा पैसे से खुद-ब-खुद कट जाती है.इस सुविधा से एक ओर जहां टोल प्लाजा पर कैश से लेनदेन बंद होगा तो दूसरी तरफ बवाल होने का भी कोई खतर नहीं होगा.