कानपुर देहात: Lockdown के बाद चालू हुआ टोल प्लाजा, 26 करोड़ का नुकसान
कानपुर देहात–करोना महामारी के चलते 22 तारीख से शुरू हुआ लॉक डाउन के बाद आज से सभी टोल को खोले गए है।जिसके बाद आज उत्तर प्रदेश का नेशनल हाईवे का सबसे ज्यादा टोल देने वाला कानपुर देहात जिले में बारा टोल को भी खोला गया है।
लॉक डाउन होने के 26 दिनों बाद टोल सरकार के आदेश के बाद चालू किया गया है।टोल मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि 26 दिनों में लगभग 26 करोड़ रुपए का सरकार को घाटा हुआ है इस 26 दिनों में सरकार को यह टोल 26 करोड़ देता जिसका नुकशान सरकार को हुआ है।वही आज टोल की कुछ लाइनों को खोला गया है।जिसको देखते हुए पुलिस के साथ आरपीएफ के जवानों को भी लगाया गया है जो हर एक वाहनो की तलाशी लेकर की टोल पास करा रहे है।
वहीँ टोल प्लाजा की तरफ से आने जाने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है जिसके चलते टेंप्रेचर मशीन व सेनेटाइजर द्वारा आने जाने वालों का परीक्षण किया जा रहा है ।इस काम में टोल मैनेजर के साथ-साथ टोल कर्मी सहयोग कर रहे हैं।कानपुर में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर बारा टोल प्लाजा के लिए चुनौती बनी हुई है।जिसको लेकर वाहनो में सफर करने वाले लोगो की पूरी तरह चेकिंग की जा रही है।
(रिपोर्ट- संजय कुमार, कानपुर देहात)