टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दिन भारत ने सिल्वर पदक जीत कर अपना खाता खोल दिया है। बता दें भारत की मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम कैटेगिरी की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत लिया है। वह भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
ये भी पढ़ें..जब रिपोर्ट लिखावने खुद SSP को पहुंचना पड़ा थाने, 21 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज…
इस बार भारत के 127 खिलाड़ी ओलंपिक में
बता दें कि इस बार के ओलंपिक भारत की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा दल पहुंचा है। इसमें कुल 127 खिलाड़ी हैं जो अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। दूसरे दिन हालांकि भारत को अन्य खेलों में निराशा भी हाथ लगी और निशानेबाजी और तीरंदाजी जैसे खेलों का परिणाम अनुकूल नहीं रहा।
टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज दूसरा दिन है और भारत ने वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। इस खबर से पूरे देश में खुशी की लहर है। पूरे सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा है।
जीत के बाद मीराबाई ने कहा…
मीराबाई ने अपनी जीत के बाद कहा है, ”मेरे लिए यह एक सपने का सच होने की तरह है. मैं इस पदक को अपने मुल्क को समर्पित करती हूँ. करोड़ों भारतीयों ने मेरे लिए दुआएं मांगीं और मेरे इस सफ़र में साथ रहे, इसके लिए मैं शुक्रगुज़ार हूँ.”
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)