राजनीति में 25 साल पूरे होने पर आज अपनी ताकत दिखाएगा ‘कुंडा का राजा’

0 83

लखनऊ — यूपी की राजधानी लखनऊ में राजनीतिक पार्टी के तौर पर पहली बार कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ अपनी ताकत दिखाने के लिए रैली कर रहे हैं।

वैसे तो मौका उनके सियासी सफर के 25 साल पूरे होने का है लेकिन शुक्रवार को लखनऊ के रमाबाई मैदान में उनकी पहली राजनीतिक रैली में वह अपनी नई पार्टी के नाम की औपचारिक घोषणा भी करेंगे। उन्होंने पार्टी का नाम ‘जनसत्ता पार्टी ‘ रखा है। रमाबाई रैली स्थल में उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। इस बीच कुंवर रघुराज प्रताप सिंह भी रैली स्थल पर पहुंच गए हैं।

Related News
1 of 617

राजा भैया और उनके समर्थकों की इस कवायद को उन्हें उत्तर भारत में बतौर क्षत्रीय नेता स्थापित करने से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि रैली के जरिए वह अपना सियासी कद दिखाएंगे। हाल के दिनों में उन्होंने sc/st एक्ट के चलते सवर्णों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया था।

प्रतापगढ़ के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पिछले 25 वर्षों से कुंडा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर यूपी विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं रैली आयोजकों का दावा है कि करीब एक लाख समर्थक जुटेंगे। 

बता दें कि 2009 में बसपा सरकार से छत्तीस का आंकड़ा होने और 18 महीने जेल में रहने के बाद भी सीधे तौर पर किसी राजनीतिक दल में न तो शामिल हुए और न ही अपनी पार्टी खड़ी की। 2004 और 2013 में समाजवादी पार्टी की मुलायम यादव और अखिलेश यादव सरकार में मंत्री बने लेकिन निर्दलीय अस्तित्व बनाए रखा। भाजपा की कल्याण सिंह सरकार में भी शामिल रहे हैं।लेकिन 2002 में भाजपा के समर्थन से बनी बसपा सरकार में वह शामिल नहीं हुए।

इस तरह तकरीबन 25 वर्ष से वह निर्दलीय विधायक के तौर पर ही राजनीति करते आये हैं। हालांकि सत्ता के गलियारों में उनकी धमक हमेशा महसूस की गई हैं,वो आज भी कुंड़ा के राजा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...