पुलिस बूथ के बगल में होता रहा ‘संग्राम’, जमकर चले हाथ और चप्पल
हरदोई– उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज ऑटो चालक और सवारी के बीच मामूली पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। मामूली विवाद इतना बढ़ा की ऑटो चालकों ने मिलकर पुलिस बूथ के बगल में ही 2 सवारियों की पिटाई कर दी।
सवारियों की पिटाई में कई ऑटो चालकों ने चप्पल और अपने हाथ से सवारियों पर हाथ साफ़ किये। कई लोगो के पिटाई करने के बाद सवारियों ने मौके से भाग कर किसी तरह खुद को पिटाई से बचाया। बाद में पुलिस बूथ पर के बगल में सड़क पर संग्राम का मामला आपस में ही रफा-दफा हो गया
हरदोई के शहर कोतवाली इलाके में सिनेमा चौराहे पर पुलिस बूथ के बगल में सड़क पर संग्राम की इन तस्वीरों में साफ़ नजर आ रहा है कि कुछ लोग दो लोगों की चप्पल और हाथ से बीच सड़क पर पिटाई कर रहे हैं। लेकिन ना तो पुलिस ना ही कोई आम आदमी पिट रहे लोगों को बचाने में सामने आ रहा है। चार पांच लोगों का झुंड दो युवकों को चप्पल और हाथो से पिटाई करने में जुटा हुआ है। दरअसल मामला ऑटो चालकों और सवारियों के बीच का है जहां ऑटो चालक और सवारी से पैसे के लेनदेन को लेकर मामूली विवाद अचानक कहासुनी में बदल गया और उसके बाद ऑटो चालकों के झुंड ने सवारियों की पिटाई कर दी।मौके पर कई ऑटो चालकों का झुण्ड जमा हो गया और सबने मिलकर युवको पर हाथ साफ़ किये। युवको ने खुद को पिटता देखकर मौके से भाग निकले में ही भलाई समझी।
हालांकि मामला पुलिस बूथ के बगल का ही था लेकिन उसके बाद भी ना पीटने वाले युवक और ना पीटने वाले लोग पुलिस के पास पहुंचे और मामला आपस में ही रफा-दफा हो गया।
(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )