आज होगा इन दो युवा कप्तानों के बीच मुकाबला, इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगी दोनों टीमें

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का 10वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच होगा। आज का मैच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर शाम 7:30 खेला जाएगा।

0 175

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का 10वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच होगा। आज का मैच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर शाम 7:30 खेला जाएगा। हार्दिक की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मैच में जीत हासिल किया था।  तो वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स की अगुवाई ऋषभ पंत करेंगे।  दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीतकर आईपीएल 2022 की अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी।

गुजरात और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होगा मुकाबला:

लखनऊ सुपरजायंट्स को मात देकर गुजरात टाइटंस ने अपने विजयी शुरूआत की थी। वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने पहले मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस टीम को पटखनी दी थी। आज दोनों टीमें चाहेंगी कि टीम प्रयास की बदौलत मुकाबला जीत सके। आईपीएल में पहला मौका होगा जब गुजरात टाइटंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स आमने-सामने होंगे। आज के मैच को दोनों ही युवा कप्तानों की परीक्षा होने वाली है।

ये खिलाड़ी दिल्ली की टीम को करेंगे मजबूत:

जहां दिल्ली की टीम को अधिक मजबूत करना चाहेगा।  वहीं गुजरात अपने विजयी संयोजन को बनाए रखना चाहेगा। इसके अलावा मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया ने पिछले मैच में छोटी, लेकिन उपयोगी पारी खेली थी। दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए मोहम्मद शमी सबसे बड़ी चुनौती शाबित होने वाले है।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

Related News
1 of 325

ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), पृथ्वी साव, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, लुंगी एंगिदी।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11

शुभमान गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन।

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...