आईपीएल में सबसे जयादा बार विनर रहने वाली टीम का 15वें सीजन में अब तक जीत का खाता भी नहीं खुल पाया है। बता दें कि हम आपको बता रहे हैं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का हाल जिसको इस सीजन में सिर्फ हार का ही सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ आज मुंबई का सामना पंजाब किंग्स की टीम से है। जिसे अबतक खेले गए 4 मैच में से दो में जीत और दो में हार मिली है। ऐसे में आज शाम पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है।
आज ये खिलाड़ी करेंगे कुछ कमाल:
आज एक बार फिर मुंबई की टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए क्रीज पर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन उतरेंगे। वहीं तीसरे नंबर पर चोट से उबरकर शानदार वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करेंगे। सूर्यकुमार ने पिछले दो मैच में मुंबई के लिए अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा ब्रेविस अबतक वो छाप नहीं छोड़ सके हैं जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। वहीं आज मुंबई की टीम को कुछ बेहतर करना होगा जिससे उनकी टीम आज अपनी जीत हासिल कर सके।
मुंबई के खिलाफ शिखर धवन और मयंक अग्रवाल करेंगे ओपनिंग:
शिखर धवन और मयंक अग्रवाल की जोड़ी एक बार फिर पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करेगी। वहीं तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयर्स्टो मुंबई को अपना दम दिखने के लिए क्रीज पर आएंगे। इसके बाद चौथे पायदान पर लियाम लिविंगस्टोन होंगे जो गेंद और बल्ले दोनों के साथ शानदार फॉर्म में हैं। दसूरी तरफ पंजाब किंग्स के खिलाड़ी भी पूरी कोशिश करेंगे कि मुंबई इंडियंस जीत का खाता न खुले।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयर्स्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, फेबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट / बासिल थम्पी।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)