आज चारबाग से मुंशी पुलिया तक होगा मेट्रो का ट्रायल…

0 23

लखनऊ — लखनऊ मेट्रो का चारबाग से मुंशीपुलिया तक चलाने के लिए मंगलवार को इसका ट्रायल रन करने की तैयारी है। सोमवार को रेल विद्युतीकरण का निरीक्षण पूरा हो गया।

Related News
1 of 1,456

ओएचई के सभी मानकों को देखकर मेट्रो को चलाने के लिए क्लीयरेंस दे दी गई है।  अब मंगलवार को एलएमआरसी चारबाग से करामत मार्केट के सामने तक इसका ट्रायल कर सकता है।एलएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक वह चारबाग से ट्रायल रन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके लिए क्रू टीम का चयन कर लिया गया है। साथ ही उस रैक के फिटनेस को भी जांच लिया गया है जिससे यह ट्रायल किया जाएगा।

ट्रांसपोर्ट नगर डिपो से रैक को मंगाया जाएगा। यह चारबाग में कुछ देर तक रोका जाएगा। इसके बाद कंट्रोल रूम से कनेक्ट होने के बाद भूमिगत रास्ते पर उतरने के लिए सिग्नल मिलेगा। मेट्रो हुसैनगंज, सचिवालय और हजरतगंज के भूमिगत रूट पर चलेगी।

इस दौरान नीचे पडऩे वाले स्टेशनों पर प्लेटफार्म की लंबाई और मेट्रो के बीच के अंतर को भी देखा जाएगा। साथ ही मेट्रो जब केडी सिंह स्टेडियम से आगे निकलकर गोमती नदी के ऊपर जाएगी तो इसके घुमावदार रूट पर गति का निरीक्षण होगा। मेट्रो आइटी के आगे निकलकर करामत के सामने भी इंदिरा ब्रिज तक जाएगी।वापसी के रूट पर भी इसी तरह का ट्रायल होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...