IPL 2018: हैदराबाद का विजय रथ रोकने उतरेगी पंजाब 

0 13

स्पोर्ट्स डेस्क — गुरुवार को होने वाले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कोशिश टूर्नामेंट में अजेय रही सनराइज़र्स हैदराबाद का रथ रोकने की होगी. दोनों टीमों के बीच श्रेष्ठ होने की जंग है क्योंकि ये दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान पर है.

हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ये आसान नहीं होने वाला क्योंकि हैदराबाद की टीम विजय रथ पर सवार होकर अपने तीनों मुकाबले जीत चुकी है.केन विलियमसन की अगुआई वाली हैदराबाद की टीम ने अब तक अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीनों मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है.

Related News
1 of 164

दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन की अगुआई वाली पंजाब की टीम ने अपनी ‘आक्रामक’ बल्लेबाजी से विरोधी टीमों को ध्वस्त किया है.मेजबान टीम ने अब तक तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ यहां पिछले मैच में मिली करीबी जीत भी शामिल है.

वहीं भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिली स्टेनलेक, सिद्धार्थ कौल, साकिब अल हसन और संदीप शर्मा की मौजूदगी में सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है.हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम में भी अनुभव की कोई कमी नहीं है. टीम के पास रिद्धिमान साहा, विलियमसन, शिखर धवन और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज हैं जबकि साकिब, दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान टीम के बल्लेबाजी क्रम को गहराई देते हैं.

पंजाब की बात की जाए तो पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को चार रन से हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. चेन्नई के खिलाफ क्रिस गेल ने सत्र का पहला मैच खेलते हुए 33 गेंद में 63 रन बनाए जिससे टीम ने 197 रन बनाए. गेल ने अच्छी फार्म में चल रहे लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 96 रन भी जोड़े.इसके अलावा मयंक अग्रवाल, करूण नायर और अश्विन ने भी बल्ले से उपयोगी योगदान दिया है. युवराज सिंह हालांकि तीन मैचों में 12, 04 और 20 रन की पारियां ही खेल पाए हैं तो टीम के लिए चिंता का सबब है.

वहीं पंजाब के 17 साल के स्पिनर मुजीब उर रहमान अपनी गैरपारंपरिक गेंदों से बल्लेबाजों को हैरान कर रहे हैं और उन्हें आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का विकेट भी मिला है.अश्विन और मुजीब के अलावा टीम के पास मोहित शर्मा, अक्षर पटेल और एड्रयू टाई जैसे गेंदबाज भी हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...