हनुमान जन्मोत्सव आज, इस मंदिर पर भक्त लगाते हैं एक तीर से तीन निशाने, जाने क्यों ?

0 6

फर्रुखाबाद–आज हनुमान जन्मोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री हनुमान जन्मोत्सव या हनुमान जयंती हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, इसे भारत भर में वानर देवता राम भक्त हनुमान जी के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 

फर्रुखाबाद जिले में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिरों में आज सुबह आठ बजे के करीब तीन दिन बाद कपाट खोले गए। जिस समय कपाट खोले गए उस समय भक्तो भारी भीड़ मंदिर के बाहर लगी हुई थी। बहुत से मंदिरों में साल में एक बार ही मूर्ति पर चोला चढ़ाया जाता है।कुछ मंदिरों में हर शनिवार, मंगलवार को चोला चढ़ाया जाता है।भक्तो ने मंदिर में पहुंचकर सुंदरकांड पाठ,हनुमान चालीसा,भजन संध्या सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया है।प्राचीन हनुमान मंदिर भोलेपुर के सामने भक्तो ने भंडारे के आयोजन के साथ सरबत पिलाने के सैकड़ो लोगो ने प्रतिभाग किया है।पूरा शहर हनुमान के झंडों से सजा दिखाई दे रहा है।

Related News
1 of 1,456

इस मंदिर में आज के दिन आस पास के कई जिलों से भक्तगण आकर मुराद पूरी करते है।वही हनुमान गढ़ी मंदिर जो कि पांचाल घाट गंगा तट पर वर्षो पुराना बना हुआ है।इस मंदिर पर भक्त एक तीर से तीन निशाने लगाते है क्योंकि हनुमान गढ़ी के पास भैरवनाथ का मंदिर है वह भी गंगा के तट पर बना हुआ है। दूसरी तरफ माँ गंगा के भी मंदिर पर खड़े होकर भक्त लोग दर्शन करते है क्योंकि यह मंदिर लगभग 200 वर्ष से भी अधिक पुराना है।

उसी प्रकार आढ़तियान मोहल्ला में बूढ़े हनुमान का मंदिर स्थित है। इस मंदिर पर भी भक्तो का सुबह से ही भक्तो की भीड़ लगाई दिखाई दे रही थी।नगर पंचायत कमालगंज में विशाल हनुमान जी की प्रतिमा है। इस मंदिर पर रात्रि में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...