आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन आठ टीमों का जद्दोजहद अभी जारी है। वहीं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस दौड़ से बाहर हो चुकी है। इसके अलावा बची आठ टीमों के बीच लगातार मुकाबले खेले जा रहे हैं। वहीं आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बनी चिंता का विषय:
दरअसल, आज के मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमें अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर काफी चिंतित हैं। वहीं दिल्ली अपने मिडिल ऑर्डर से परेशान है तो हैदराबाद अपने चोटिल खिलाड़ियों और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के नहीं चलने से परेशान है। अगर आज दिल्ली कैपिटल्स को हैदराबाद टीम को पटखनी देनी है तो उसे अपने स्टार खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद भी जीत कर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेताब है, लेकिन उसकी प्लेइंग 11 भी उसके लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक और कार्तिक त्यागी।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11:
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल,अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान और खलील अहमद।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)