लॉकडाउन की हकीकत देखने रात में निकले अपर पुलिस महानिदेशक
कानपुर देहात–कानपुर देहात लॉक डाउन की हकीकत देखने के लिए रात में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर निकले ।
बताते चलें इस समय फैली महामारी करोना वायरस के चलते गरीब मजदूर अन्य प्रांतों से अपने घरों को पलायन कर रहे हैं जिसके तहत जल्दबाजी में अनेकों सड़क दुर्घटनाओं में मजदूरों की जान चली गई है। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है कि कोई भी मजदूर पैदल ना चले और अनावश्यक रूप से गलत तरीके से सफर ना करें।
मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने मजदूरों के लिए उठाया अनोखा बीड़ा
इसी के तहत आज रात बारा टोल प्लाजा पर सघन चेकिंग अभियान का जायजा लेने के लिए रात्रि में कानपुर अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अनुराग वत्स द्वारा नेशनल हाइवे बारा टोल प्लाजा पर डियूटी मे लगे पुलिसबल को चैक किया गया तथा हाइवे पर पुलिस वाहनो को निरन्तर भ्रमणशील रहने, श्रमिको के आवागमन व उनकी सुरक्षित यात्रा हेतु श्रमिको को सुरक्षित वाहनों मे ही यात्रा करने एवं ट्रको आदि अन्य वाहनों से यात्रा न करने देने व उनके लिये ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
(रिपोर्ट- संजय कुमार,कानपुर देहात)