खुद को जिंदा साबित करने के लिए गई थी बुजुर्ग महिला वोट डालने
लखनऊ– कल रविवार को यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के निर्वाचन सम्पान हुए। इस दौरान अलीगंज निवासी बुजुर्ग महिला लल्ला देवी (95) रविवार को पुरनिया के हजारी लाल स्कूल स्थित बूथ पर सिर्फ इसलिए वोट डालने पहुंचीं, ताकि वह साबित कर सकें कि अभी जिंदा हैं। उनका कहना है कि जालसाजों ने उनकी जमीन हड़पने के लिए कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों में उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
लल्ला देवी के साथ आए उनके पौत्र संजय राजपूत ने बताया कि उनके बाबा ने सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी के पास एक जमीन खरीदी थी। उसी जमीन को हड़पने के लिए जालसाजों ने दस्तावेजों में हेरफेर कर उसे कोर्ट में दाखिल किया है। यही नहीं उन लोगों ने लल्ला देवी को मृत घोषित कर दिया है। लल्ला देवी का कहना है कि इसकी शिकायत अलीगंज थाने में दर्ज कराई जा चुकी है। अफसर देख लें कि मैं जिंदा हूं। इसीलिए मैं वोट डालने आई हूं।