नकली सोना देकर 6 लाख की टप्पेबाजी करने वाले धरे गये

0 23

एटा–एटा में ज्वेलर्स को नकली सोना देकर छः लाख रुपये लेकर टप्पेबाजी करने का मामला सामने आया है। जिसमे एक सुनार से 06 लाख रुपये लेकर नकली सोना दे दिया और टप्पेबाज फरार हो गए।

बताया जाता है कि आधा दर्जन लोग करीब आधा किलो से ज्यादा सोना लेकर सुनार के पास आये और कहाँ कि ये सोना आप खरीद लो। तो सुनार के पास इतना रुपया नहीं होने के कारण उसने अपने एक दोस्त को बुला लिया और वह सोना खरीद लिया। सोना बेचने के बाद सभी टप्पेबाज फरार हो गए। तभी जब सोना चेक किया गया तो पता चला कि ये सोना है ही नहीं ये तो पीतल है। तभी पीड़ित ने डायल 100 पर सूचना दी तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को खोजना शुरू कर दिया। तो पुलिस को एटा स्टेशन के पास से दो टप्पेबाजो को पकड़ लिया लेकिन उनके अन्य साथी फरार होने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने करीब  साढ़े पांच लाख रुपये भी बरामद कर लिए है। और आरोपियो को जेल भेज दिया है। 

Related News
1 of 1,456

ये पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड का है जहाँ एक अजय नामक युवक की ज्वेलर्स की दुकान है । जहाँ आधा दर्जन लोग करीब आधा किलो सोना लेकर आये और दुकान से कहा कि हमें रुपयों की जरुरत है और हमारे पास ये सोना है इसे आप खरीद लो। तो लालच में आकर ज्वेलर्स ने सोना खरीदने की बात कर ली लेकिन उसके पास इतना रूपया नहीं होने के कारण उसने अपने दोस्त को बुला लिया और उसके साथ मिलकर सोने को खरीद लिया। जब सोना बेचने के बाद सभी टप्पेबाज फरार हो गए। तभी जब सोना चेक किया गया तो पता चला कि ये सोना है ही नहीं ये तो पीतल है।

पीड़ित ने डायल 100 पर सूचना दी तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को खोजना शुरू कर दिया। तो पुलिस को एटा स्टेशन के पास से दो टप्पेबाजो को पकड़ लिया लेकिन उनके अन्य साथी फरार होने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने करीब साढ़े पांच लाख रुपये भी बरामद कर लिए है। और आरोपियो को जेल भेज दिया है। पुलिस की माने तो ये सभी टप्पेबाज उड़ीसा के कटक के रहने वाले है। और शातिर अपराधी है। ये पहले कई बार लोगो चूना लगा चुके है। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों को गिरप्तार कर जेल भेज दिया है और फरार हुए अन्य टप्पेबाजों की तलाश में जुट गयी है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...