आईपीएल में ठुमके लगाने के लिए रणवीर सिंह ने मांगे इतने करोड़ रुपए

0 12

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड सुपर एक्टर रणवीर सिंह एक बेहतर एक्टर होने के साथ-साथ इंडस्ट्री में अपनी शानदार एनर्जी और जोशीले डांस के लिए जाने जाते हैं.वे जहां भी जाते हैं अपने अनोखे अंदाज से पूरी महफिल लूट लेते हैं.

Related News
1 of 283

अब उनका ऐसा ही एक अंदाज और दिखने वाला है क्रिकेट के ‘महाकुंभ’ आईपीएल में. खबर है कि सात  अप्रैल 2018 से शुरू होने जा रहे आईपीएल सीजन-11 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के अलाउद्दीन खिलजी यानि एक्टर रणवीर सिंह ठुमके लगाते नजर आएंगे. हैरानी की बात यह है कि पंद्रह  मिनट की इस परफॉर्मेंस के लिए रणवीर सिंह को 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी के दिन रणवीर की 15 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये की फीस दी जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो ऑर्गनाइजिंग टीम पहले से फैसला कर चुकी थी कि उन्हें ओपनिंग सेरेमनी के दिन रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस चाहिए इसलिए उन्हें इतनी बड़ी रकम ऑफर दी जा रही है.

वहीं रणवीर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वे इन दिनों वह ‘गली ब्वॉय’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह रैपर का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी. बड़े पर्दे पर पहली बार इनकी जोड़ी एकसाथ नजर आएगी.फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में भी दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...