हार गईं भाजपा की Tik Tok स्‍टार, चौथी बार विधायक बने कुलदीप बिश्नोई

0 143

हरियाणा–आदमपुर विधासभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की Tik Tok स्‍टार सोनाली फोगाट चुनाव हार गईं हैं। सोनाली फोगाट को करीब 29 हजार वोट मिले, जबकि कुलदीप बिश्नोई को 56 हजार वोट मिले।

Related News
1 of 617

आदमपुर सीट पर बिश्नोई परिवार की तगड़ी पकड़ मानी जाती है। कुलदीप बिश्नोई यहां से चौथी बार जीते हैं, उनसे पहले उनके पिता हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल यहां से विधायक चुने जाते रहे थे। आदमपुर से अब तक 12 दफा बिश्नोई परिवार का सदस्य एमएलए चुना जा चुका है।

बता दें बीजेपी ने आदमपुर सीट पर कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ टिकटॉक वीडियो बनाकर पहचान बनाने वाली सोनाली फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा था। सोशल मीडिया पर सोनाली को स्टार कहा जाता है, ऐसे में भाजपा ने उन पर दांव चला था लेकिन बीजेपी इस सीट पर कुलदीप बिश्नोई को नहीं हरा सकीं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...