घात लगाकर बैठे बाघ ने खेत देखने गए युवक पर किया हमला, मौत

0 49

बहराइच–कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटे आस-पास के गांव में हिंसक जंगली जानवरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है | आए दिन जंगल के समीपवर्ती गांव के ग्रामीण हिंसक जंगली जानवरों के हमले में या तो घायल होते हैं या अपनी जान गवां रहे हैं ।

ताजा मामला कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज अंतर्गत स्थित थाना मोतीपुर के ग्राम राजापुर कला के मजरा गुलरा का है | जहां रविवार की देर शाम शत्रोहन नाम के ग्रामीण की बाघ के हमले मे मौत हो गयी । शत्रोहन रविवार की देर शाम मिहींपुरवा के समीप लगने वाले परवानी गौढी साप्ताहिक बाजार से वापस आया था । वह सामान घर पर रखकर आवारा मवेशियों व जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु जंगल के समीप स्थित खेतों की तरफ घूमने गया था खेतों की तरफ जाने के दौरान शत्रौहन के साथ लगभग आधा दर्जन अन्य ग्रामीण भी थे | खेतों की तरफ घूमने के दौरान जंगल से निकले बाघ ने शत्रोहन पर हमला कर दिया । जंगल से निकले बाघ के द्वारा सत्रोहन पर हमला किए जाने की सूचना साथियों ने भागकर ग्रामीणों को दी ।

Related News
1 of 994

सूचना पाकर भारी संख्या में पहुंचे स्थानिय ग्रामीणो की कड़ी मशक्कत व शोर इत्यादि मचाने पर बाघ घने जंगलों की तरफ चला गया ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शत्रोहन का धड़ से अलग सर व शव बरामद किया । ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन रेंज कार्यालय को दे दी थी | बाघ के हमले में युवक की मौत के बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों में खौफ व दहशत का माहौल व्याप्त है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...